परिजन का रो रो कर बुरा हाल,दी तहरीर अम्बारी/आजमगढ़: फुलपुर कोतवाली क्षेत्र के सजई गांव निवासी मेवा राजभर 55 वर्ष पुत्र श्रीराम राजभर बुधवार की सुबह घर से दस बजे शाहगंज में अपनी साईकिल की दुकान पर गया था देर शाम हो पर भी मेवा घर नही पहुंचा तो परिजन परेशान हो गये। इस दौरान परिजन ने आस पास के लोगो से पूछा भी लेकिन कोई नही बता सका। परिजन फिर शाहगंज गये तो वहां भी कुछ पता नहीं चला। गुरूवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर उबली सिवान मे झाड़ी में उसकी लाश फेंकी मिली। गांव के कुछ लोगों ने उसके घर पर बताया। पत्नी मीतवा,पुत्र सन्तोष की रो रो कर बुरा हाल है। मृत के पास एक पुत्र सन्तोष है। बताया जाता है कि इसके सिर मे चोट का निशान भी था । चौकी इंचार्ज अम्बारी ओमप्रकाश यादव ने बताया सर मे चोट लगी है। बाकी पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा और जांच कर कार्यवाही की जाएगी। परिजन ने पुलिस को तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment