.

क्राइम फाइल::पीएससी सिपाही पर दहेज का मुकदमा::अभियुक्त की निशानदेही पर तमंचा बरामद......


गंभीरपुर :पीएससी सिपाही समेत 05 पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज मोहम्मदपुर-आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोमाडीह निवासी अलखराम सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। जानकारी के अनुसार थाना देवगांव के ग्राम चंदेवर निवासिनी अर्चना सरोज पुत्री दारा गंभीरपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी 1 फरवरी 2014 को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोमाडीह निवासी अभिषेक पुत्र अलखराम के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही उसके सास-ससुर पति देवर तथा ननंद ने पांच लाख रूपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसे घर से निकाल दिया। समाज के लोगों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी लोग नहीं माने और पैसे के लिए अड़े रहे। थक हार कर अर्चना ने पति अभिषेक सहित पांच लोगों के खिलाफ गंभीरपुर थाने में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। बताते चलें कि अलखराम पीएससी में सिपाही के पद पर लखनऊ में तैनात हैं।  


मुबारकपुर: दुराचार के आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई

मुबारकपुर-: स्थानीय थाने की पुलिस ने एक महिला के साथ शादी का झासा देकर दुराचार करने के मामले में फरार चला अभियुक्त के घर कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की। मुबारकपुर थाने के मिल्लत नगर निवासी मेराज अहमद पुत्र मुन्नोवर पर मुहल्ले की रहने वाली महिला  ने कोर्ट के आदेश पर मुबारकपुर थाने मे शादी का झासा देकर दुराचार करने के सम्बन्ध में  मुकदमा दर्ज कराया था । दो साल से फरार चला रहे  मेराज अहमद के घर बुधवार को थानाध्यक्ष अनूप शुक्ला की संयुक्त टीम ने पहुंचकर कुर्की की कार्यवाही की। थानाध्यक्ष अनूप शुक्ला ने बताया कि आरोपी दुराचार के मामले में  फरार चल रहा है। हाजिर न होने पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।


मुबारकपुर: अभियुक्त की निशानदेही पर तमंचा बरामद

मुबारकपुर: स्थानीय थाने के बिन्दमठिया ब्यासगिर गांव में चुनावी रजिश में  एक पक्ष के घर चढकर गोली मारने वाले मुख्य अभियुक्त की निशानदेही पर बुधवार की दोपहर मे हुसैनाबाद गांव से पुलिस ने एक तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया। मुबारकपुर थाने के बिन्दमठिया ब्यासगिर गाव मे 18 जनवरी की चुनावी रजिश के चलते रामबुझारत गिरी के लडके प्रह्लाद गिरी को वाद-विवाद के दौरान विपक्षी श्यामकंुवर गिरी व अन्य लोगों के साथ घर पर चढ़कर गोली मारकर फरार हो गये। इसके बाद कोर्ट में  हाजिर हो गया। घटना मे प्रयुक्त तमंचे की तलाश मे मुबारकपुर पुलिस ने कोर्ट से एक दिन रिमांड पर बुधवार को थाने लायी। अभियुक्त की निशानदेही पर थाने हूसैनाबाद गांव मे ट्रांसफार्मर के पास झाड़ी मंे छिपाकर रखे तमंचा बरामद कर पुनः शाम को कोर्ट में पेश कर दिया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment