.

बरदह: चोरों की कट रही चांदी,एक भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा

बरदह-आजमगढ़। स्थानीय कस्बा स्थित बरदह थाना गेट के ठीक सामने मंगल/बुधवार की रात चोरों ने दो दुकानों का ताला काट कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। एक माह के अंदर चोरों ने कस्बे में आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया। इससे बाजार  के लोगों में दहशत व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि विगत 8 जनवरी 2018 को कस्बा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में दो दिनों की छुट्टी का फायदा उठा कर दूसरी मंजिल पर स्थित बैंक पर गैस कटर लेकर चढ़ गए और कई मजबूत दरवाजों को काट कर कैश रखने वाले चेस्ट तक पहुंच गए परंतु सफल नही हो सके। अगले दिन बैंक खोलने पहुंचे बैंक कर्मियों  के होश उड़ गए। घटना को गम्भीरता से लेते हुए आला अधिकारियों  ने खुद बरदह पंहुच कर निरीक्षण किया लेकिन खुलासा तो दूर इस सिलसिले में किसी से पूछताछ तक नहीं हो सकी है। फलस्वरूप चोरों के हौसले बुलंद है। एक माह में दर्जनों दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया  है। इनमे  कस्बा स्थित फेरई सेठ, राजेन्द्र चैरसिया, मुन्ना लाल सेठ, विनोद शुक्ला की बिल्डिंग मैटेरियल और राहुल की इलेक्ट्रानिक की दुकान में हजारों की चोरियों  के साथ-साथ जेठू ठठेरा की दरवाजे पर खड़ी मोटर साइकिल भी चोरी हो गई। सभी ने थाने में तहरीर दी है परन्तु नतीजा ढाक के तीन पात। लगातार हो रही चोरियों और बरदह पुलिस की निष्क्रियता से बरदह बाजारवासियों में दहशत व्याप्त है। बाजारवासियों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment