.

.

.

.
.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे होली मिलन समारोह हुआ आयोजित


आजमगढ़ 28 फरवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट के सभागार मे होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने होली के पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों को होली की शुभकामना संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि रंगों, उमंगों, प्रेम का त्योहार होली सभी के जीवन में खुशहाली लाये। उन्होने कहा कि होली खुशियों का त्यौहार है इसे महसूस कर इसका आनन्द उठायें। होली का त्यौहार हिन्दू धर्म  का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसकी झलक इस समय प्रकृति मे है, इसमें पेड़ पौधों मे नई पत्तियां निकलती हैं। होली के इस त्यौहार को सब मिल-जुलकर मनायें। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर किसी नई परम्परा की शुरूआत कदापि नहीं होने दी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्वो को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है तथा अवांछनीय तत्वों पर प्रशासन की नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे सामाजिक सौहार्द, शांति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े और प्रशासन को कठोर कार्यवाही करनी पड़े। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment