आजमगढ़ 11 फरवरी। आजमगढ जनपद हेतु कुछ लम्बित मांगो के लिए आन्दोलनरत भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय को सौंपा। मांग पत्र में अपनी पुरानी 5 मांगों जिसमें पुरानी जेल की जमीन पर पार्क बने , जिले में न्यूरो रोग के डाक्टर तैनात किये जाए, जिले में एण्टीकरप्सन ब्यूरो का कार्यालय खोला जाय, राजघाट (श्मशान घाट) पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण तथा तमसा नदी की साफ-सफाई कराने के मुद्दों को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखा और अनुरोध किया कि हमारी इन मांगो पर विचार कर , सरकार से कार्यैवाही करायी जाय। मांग पत्र देने वालो में प्रमुख रूप से हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, मो0 अफजल, प्रतीक मोदनवाल, प्रवीण कुमार, दुर्गेश श्रीवास्तव थे।
Blogger Comment
Facebook Comment