आजमगढ़ : सिधारी थाने की पुलिस को मंगलवार की सुबह समेंदा वर्कशाप के पास वाहनों की सघन चेंकिग के दौरान कामयाबी मिली जब इस दौरान बाइक सवार पांच युवकों को वाहन चोरी के आरोप में धर दबोचा गया । पूछताछ में उनके पास से चोरी की दो बाइक सहित चार बाइक बरामद की गई। पुलिस के अनुसार चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक अस्पताल और मैरेज हाल के पास खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे। जिले में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर मंगलवार को सुबह सिधारी थाने के एसओ नागेश उपाध्याय हमराहियों के साथ आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर स्थित समेंदा वर्कशाप के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान समेंदा पुलिया के पास चोरी की बाइक के साथ पांच युवक गिरफ्तार किए गए। एसओ नागेश उपाध्याय ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार होने वालों में मेहनगर थाने के रामगढ़ सिंहपुर गांव निवासी सागर हरिजन पुत्र योगेंद्र हरिजन, जहानागंज थाने के कोल्हुखोर गांव निवासी राजवीर सिंह पुत्र जगजीवन सिंह,सिधारी थाने के जमालपुर नई बस्ती निवासी शिवम श्रीवास्तव पुत्र शंकर श्रीवास्तव,डुगडुगवा गांव निवासी शाकिर पुत्र निसार और मऊ जिले के मधुबन थाने के टमठा गांव निवासी अभिषेक पाल पुत्र शंभूनाथ पाल शामिल है। उनके पास से सिधारी थाना क्षेत्र से चोरी हुई दो बाइक बरामद की गई। इसके अलावा दो और बाइक बरामद की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment