.

.

.

.
.

हंसी,ठिठोली और हुड़दंग का दौर शुरू ,हर तरफ चढ़ रहा होली का खुमार

आजमगढ़ :: होली का त्यौहार एकदम निकट आ जाने से बाजार में रौनक बढ़ गयी है। खरीददारों की भीड़ से बाजार में जाम की स्थिति हो जा रही है। मिठाई की दुकानों पर खोवा, रेडिमेड गुझिया की डिमांड बढ़ गयी है। पापड़ व चिप्स की भी खूब खरीददारी हो रही है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पिचकारी, रंग, पापड़ अदि की दुकानें सज गयी है। नगर के मुख्य चौक पर पूरे दिन खरीदारों की भीड़ से जाम लगा रहा। देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों पर शाम से छोटी छोटी लाइन लगनी शुरू हो गयी है कारण की होली के दिन मदिरा की दुकाने बंद रहेंगी। नगर के चौक पर रंग, पिचकारी, अबीर गुलाल की आधा दर्जन से अधिक दुकानें सज गयी हैं। यहां पर खरीददारों की भीड़ से चौक पर जाम की स्थिति बनी रही। सड़के के किनारे रंगों की दुकाने भी सज गयी हैं, अबीर, गुलाल की खूब विक्री हो रही है। सड़क के किनारे पापड़ की दुकानें सज गयी है, वही किराना की दुकान पर पूरे दिन खरीददारों की भीड़ रही। खोवा की मांग बढ़ने से मिठाई की दुकानो पर खरीददार अधिक रहे वही मिठाई की दुकानो पर रेडिमेड गुझिया की खूब बिक्री रही। ग्रमीण क्षेत्र की बाजारो में होली को लेकर उत्साह रहा। बच्चों के लिए रंग विरंगी टोपी, बाल, आदि के सामनो की विक्री रही। दुकाने सुबह से ही सज गयी थी। वहीँ बुधवार को आखिरी कार्य दिवस होने से कचहरी समेत सरकारी कार्यालयों में होली की हुड़दंग हर जगह देखने को मिली । कलक्ट्री कचहरी में में बुधवार हो होली का अवकाश हुआ। दोपहर बाद वकीलों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभ कामनायें दी। इसके पूर्व वकीलों ने जम कर होली खेली एक दुसरे को रंगों से सराबोर कर दिया। दोपहर बाद शुरू हुआ रंगो का खेल शाम तक चलता रहा। नौकरी पेशा अपने कार्य स्थलों पर सहकर्मियों को गुलाल लगा शुभ कामनाएं दी वहीँ व्यापारियों पर भी होली का रंग चढ़ने लगा दुकान से उठने के बाद सभी व्यापारी बंधू आपस में मिल कर अबीर गुलाल लगाते रहे। वहीँ स्कूलों में अंतिम कार्यदिवस होने से छात्र छात्राओं ने भी अबीर गुलाल जम कर उड़ाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment