आजमगढ़: गहना कोठी द्वारा प्रायोजित फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा आयोजित मिस यूपी क्वीन का आयोजन नारी शक्ति संस्थान के तत्वावधान में नगर के श्रीमन मंगलम होटल में रानी अनामिका सिंह के संरक्षण में किया गया। मिस यूपी क्वीन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बहुत-सी युवतियों ने भाग लिया। नारीशक्ति संस्थान की सचिव डा0 पूनम तिवारी ने बताया कि मिस यूपी क्वीन कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। आजमगढ़ जनपद की भी युवतियां इसमे हिस्सा लें ताकि जनपद की प्रतिभा को प्रदेश स्तर पर मुकाम दिलाया जा सके। जिसके माध्यम से नारी शक्तियों को और भी मजबूत किया जा सके। इसलिए नारीशक्ति संस्थान ने मिस यूपी क्वीन कार्यक्रम को आजमगढ़ में आयोजित कराया है। पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में युवतियों का इतनी तादाद में प्रतिभाग करना निश्चित ही एक शानदार शुरूआत हैं। निर्णायक मंडल में अभिनेता मुम्बई नजर अब्बास आजमी, कोरियाग्राफर सलमान शेख और अभिनेत्री मिस लारेंस मुम्बई शामिल रही। इनके द्वारा जनपद की नम्रता द्विवेदी, पल्लवी, निकिता और जान्हवी कश्यप का चयन किया गया। मिस यूपी का फिनाले 22 अप्रैल को जौनपुर में होना है। जिसका आडिशन यूपी के वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, सहारनपुर, इलाहाबाद आदि प्रमुख शहरों में किया जा रहा है। अंत में रानी अनामिका सिंह ने आंगुतकों के प्रति आभार जताते हुए प्रतियोगिता में चयनित युवतियों को शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर शशि सिंह, प्रज्ञा सिंह, प्रीति सिंह, अभिषेक राय तोषी, शरद गुप्ता, जान्हवी आदि मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment