.

.

.

.
.

अजमतगढ़ :: शौचालय निर्माण में तथ्य छुपा कर उत्पीड़न कर रहा है प्रशासन - प्रधान संघ

यदि प्रशासन के  व्यक्ति की गलती हो तो जांच करा एफआईआर करें नहीं तो होगा आंदोलन - अंजनी सिंह

सगड़ी/आजमगढ़ :: तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अजमतगढ़ मीटिंग सभागार में प्रधान संघ अजमतगढ़ द्वारा एक बैठक सोमवार को आहूत की गई। जिसमें प्रधानों पर जिला प्रशासन द्वारा एफ आई आर करने एवं भय दिखाकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया और जो पैसा प्रधान ने गबन किया ही नहीं उस पर भी एफआईआर की जा रही है । मांग की गयी की इसमें जो प्रशासन का व्यक्ति संलिप्त है उसकी जांच कराकर यदि एफआईआर की कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधान संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक  में विकास कार्यो से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विचार किया गया और आंदोलन की रणनीति बनाई गई। प्रधानों को पंचायती राज द्वारा दिये गए 72 वे संशोन्धन को लागू करने,सचिव से एक रुपये अधिक वेतन आदि की मांग दोहराई गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानों के प्रति अधिकारियों का व्यवहार एक घिनौना मजाक है। जहां एक तरफ प्रशासन शौचालय से लगाए तमाम सरकारी योजनाओं में प्रधानों का सहयोग ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रधानों के खिलाफ गलत आरोप लगाकर उनके ऊपर एफआईआर सहित रिकवरी की कार्रवाई कर रहे हैं जो गलत है। और प्रधानों के साथ सम्मान के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 5 करोड़ 61लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया गया है । जबकि प्रधानों द्वारा उक्त धनराशि डीपीआरओ खाते में 2 करोड़ 47 लाख रुपया सितम्बर 2017 में ही वापस कर दी गई थी । उन्होंने कहा कि सारे रिकॉर्ड बता रहे हैं कि आरोप गलत है और प्रशासन का जो भी व्यक्ति इसमें गलती किया है उसके खिलाफ कार्रवाई हो नहीं तो प्रधान बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं  । इतना ही नहीं आगे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति भी बनाई गई और कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता रामानंद यादव और संचालन अजीत राय ने किया। अन्य प्रधानों में रामशरीख यादव, डॉ राजेश सिंह, सुरेश यादव, दलसिंगार यादव, वसीम खान,मोहम्द रिजवान, बबलू पांडे, अनीस अहमद, श्रीनाथ यादव, संतलाल यादव, शत्रुघ्न कनौजिया, कमलेश गोंड़,रीता सिंह,राजेश यादव,अशोक सिंह,शेरू, गुलाम रब्बानी रिजवी,सरफराज खान,ऊदल सोनकर,शिवजोर यादव आदि रहे ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment