.

.

.

.
.

अहिरौला : कोटेदार के विरुद्ध किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

बूढ़नपुर/आजमगढ़। विकासखण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत सीरपट्टी में कोटेदार द्वारा पिछले कई महीनों से राशन न दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने राशन वितरण को लेकर मंगलवार को तहसील दिवस पर परिसर में कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि ग्राम प्रधान व कोटेदार चन्द्रकला गौड. की मिली भगत से हम सभी ग्रामवासियों को कई महीनों से राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। राशन को बाजर में बेच दिया जा रहा है आरोप लगाया। हम सभी ग्रामवासी जब राशन की मांग करते हैं तो हमको राशन नहीं दिया जाता है और यह कह कर टाल दिया जाता है कि अगले महीने मिलेगा। इसकी शिकायत विकास खण्ड अधिकारी से कई बार की। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। विजय ने कहा कि अगर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी तो हम सभी ग्रामवासी जिलाधिकारी से मिलकर कोटा निरस्त कराने की मांग करेंगे। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी प्रकाष चन्द्र ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर विजय पाण्डेय,धीरज पाण्डेय, पप्पू, प्रिंस,चंदन,विनोद, केशव,सोनू, रमसमुझ, हरेन्द्र,विजय कुमार,मोहित,लाला,गोली,शतीष,करिया पाण्डेय सहित अनेक ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment