.

.

.

.
.

सगड़ी :कम्बल के लिए महिलाएं पहुंची तहसील, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश

सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बासुपार,खालिसपुर,ओलमापुर,सगड़ी,गोडारी,बाग खालिस आदि गांवों के दर्जनो महिलाएं तहसील पर पहुंची और कम्बल की मांग करते हुए तहसील का घेराव करते हुएधरने पर बैठ गयी। घण्टो बाद उपजिलाधिकारी रवि रंजन ने कानूनगो,लेखपालो को पात्र जरूरत मन्दो की सूची बनाकर जांच कर कम्बल उपलब्ध कराकर वितरित करने का सख्त निर्देश दिये। सुबह 11 बजे दर्जनो गावो की महिलाए ंतहसील पहुंचकर बरामदे में बैठ गयी और कम्बल की मांग करने लगी। इसके पहले ग्रामीणों ने अधिकारियों जुड़े कर्मचारियों से कम्बल की मांग कर चुके थे पर कम्बल नही मिल सका, ऊपर से गावो में जो समाजसेवी संस्थाए और प्रधानों द्वारा कम्बल वितरित किये गए तो ग्रामीणों को लगा कि यह सरकारी कम्बल है जो जरूरतमंद लोगो तक नही पहुंच पा रहा है। जिससे कई गावो की दर्जन भर महिलाएं कम्बल के लिए तहसील पहुंची और कम्बल की मांग करने लगे जिसपर उपजिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन ने पात्रो की सूची बनाकर कानूनगो और लेखपाल को निर्देशित किया। और महिलाओं को समझाया बुझाया तब जक महिलाएं हटी। इस दौरान हरदेव,फूलमती,मंती,सोनी,छोहाडी,बतासी,केसरी,लक्ष्मीना,फुला,पूनम रीना, देवंती,राधिका,बेचनी आदि रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment