मुहम्मदपुर/आजमगढ़। शराबियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने मोर्चा खोला और ठेका हटाने की मांग की। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार से 200 मीटर पश्चिम रानीपुर रजमो दयालपुर मार्ग पर देशी अंग्रेजी व बियर का एक साल पूर्व नया ठेका खोला गया है। उक्त रास्ते से लगभग 10 गांव व 5 विद्यालय के बच्चे बच्चियां रोजाना आते जाते हैं। रास्ते पर ठेका होने से आए दिन शराबी शराब पीकर राहगीर महिलाओं व बच्चियों पर छींटाकशी करते रहते हैं। 19 जनवरी दिन शुक्रवार को लगभग सुबह 8 बजे सरोज बस्ती में अपने बहन के यहां रहकर राजगीर का काम करने वाले शक्ति पुत्र अभिमन्यु निवासी सरावा थाना बरदह काम पर जा रहा था। ठेके का सेल्समैन महेंद्र व रानीपुर रजमो सिधारी गंज निवासी गुड्डू पुत्र जलालुद्दीन ने शराब के नशे में काम पर जा रहे शक्ति को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट की खबर सरोज बस्ती में पहुंचने पर ग्रामवासी आग बबूला हो गए महिला पुरुष व बच्चे लाठी.डंडों से लैस होकर शराब के ठेके पर पहुंच शराबियों को सबक सिखाने के लिए ढूंढने लगे। ग्रामीणों को आते देख शराबियों का नशा ठंडा हो गया और अपनी जान बचाते हुए भाग खड़े हुए। शराबियों को न पाकर ग्रामीणों ने ठेके पर रखा सामान तोड़.फोड़ कर धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर थाना गम्भीरपुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चौधरी मौके पर दल बल के साथ पहुंच गए तथा ग्रामीणों को समझाते हुए 30 जनवरी तक उक्त रास्ते से शराब का ठेका हटाने के आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीणों का धरना समाप्त हुआ। धरने में बैठे रमावती,फिरती,रीता,सुभागी, ,ननकी, मंगरा ,उर्मिला, सिमिरती,निर्मला,घुरहू,लकाठु,राजेश,निक्कू ,बुद्धू,लुटाई,जगदीश,हरिहर आदि ग्रामीण थे।
Blogger Comment
Facebook Comment