तहबरपुर: आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर गांव के पास गत मंगलवार की रात ग्रामीणों ने वसूली का आरोप लगाते हुए खनन अधिकारी की पिटाई कर दी थी और वीडियो भी वायरल कर दिया था । शुक्रवार को इस मामले में खनन अधिकारी ने तहबरपुर थाने में अपने निजी चालक के खिलाफ तहरीर दी है। खनन अधिकारी सुधांशु द्विवेदी का आरोप है कि मंगलवार की रात वह वाहन से अपने पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। इसी बीच उनके निजी चालक ने क्षेत्र के नसीरुद्दीपुर गांव के पास उनका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इसी बीच अनजान क्षेत्र व रात होने के कारण अज्ञात लोग उनकी पत्नी के साथ अभद्रता करने लगे। इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। इस मामले में खनन अधिकारी ने अपने चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर मिल गई है। रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment