रानी की सराय/आजमगढ़। कस्बें के मध्य भाग में भूसा लदी ट्रक के पहिए में अचानक आग लगने से हडकम्प मच गया। मुख्य मार्ग पर जल रहे पहिए को देख लोग तमाशबीन बने रहे फिर हिम्मत कर कडी मशक्कत के बाद बाजार वासियो ने आग को बुझाया। ट्रक के मुख्य मार्ग पर खडी रहने से आजमगढ-वाराणसी मुख्यम मार्ग पर चार घण्टे जाम लगा रहा। घण्टो बाद पुलिस मौके पर नजर आई। सोमवार को दिन में तकरीबन साढे चार बजे भूसा लदी ट्रक इंदौर से बिहार जा रही थी की रानी की सराय बाजार में ज्यो ही पहुची पहिए के बीच के बैरिंग में घर्षण के चलते आग लग गयी । आग की चिंगारी देख जब तक बाजारवासी चिल्लाते और चालक जान पाता आग ने ट्रक के पिछले पहिए को चपेट में लिया और टायर धूं धूं कर जलने लगा। मुख्य मार्ग पर पहिए में लगी आग देख हडकम्प मच गया। टायर फटने के डर से जो जिधर था भागने लगा । कुछ देर बाद बाजारवासियो ने हिम्मत कर घरो से बाल्टी में पानी फेंक आग को बुझा दिया। मुख्य मार्ग पर ही घटना होने के नाते मार्ग पर एक तरफ कोटिला तो दूसरी तरफ सइदवारा तक जाम लग गया। जाम के चलते राहगीर परेशान नजर आये। बाजार की घटना होने के बावजूद पुलिस को पहुचने में एक घण्टे लग गये। शाम साढे छ:बजे तक जाम जारी था।
Blogger Comment
Facebook Comment