आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम 6 वर्षीय बालिका के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद किये गये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीडित बालिका को मेडिकल परीक्षण के जिला महिला अस्पताल भेजा गया है । तरवां थाना क्षेत्र की रहने वाली 6 वर्षीय बालिका गांव के सिवान में बकरी चराने गयी थी। उसी गांव के रहने वाले किशोरवय दो लड़के भी सिवान में पशु चरा रहे थे। दोनों की कामुक निगाह सिवान में अकेले रही बालिका पर पड़ी और दोनों उसे एकान्त में ले जाकर उसके साथ मुँह काला कर फरार हो गये। लहुलुहान हालत में पीडित बालिका रोते हुए अपने घर पहुची। पीड़िता की हालत देख परिजन अवाक रह गये। उसने परिजनों को आप बीती बतायी। पीड़िता के पिता ने इसकी सूचना फोन द्वारा मुकामी थाने को दी। गैंग रेप की सूचना पाते ही तरवां थानाध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के बाद से फरार दोनों आरोपियों को गांव से कुछ दूरी पर ही दबोच लिया। पीड़ित बालिका को मंगलवार की सुबह महिला पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया साथ ही दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में मऊ जनपद स्थित बालगृह भेज दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment