सरायमीर:आजमगढ़: रेलवे स्टेशन सरायमीर के फाटक नंबर-50सी को बुधवार को बंद कराने पहुंचे रेल प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को रेलवे पुलिस ने लाठी पीटकर वहां से खदेड़ दिया। वहीं दो जेसीबी लगाकर ट्रैक के पास गड्ढा खोदकर रास्ते को बंद करा दिया। हालांकि रेलवे फाटक को बंद कराने का नौ माह पूर्व आदेश था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। सरायमीर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेलवे फाटक नंबर-50सी शिवाला-पवई लाडपुर स्थित है। रेल प्रशासन द्वारा दुर्घटना नियंत्रण के मद्देनजर बुधवार को फाटक बंद कराया जाना था। इसके विरोध में अगल-बगल गांव के सैकड़ों ग्रामीण सुबह से ही रेलवे फाटक के पास पहुंचकर बंद के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों की मांग थी कि इस रास्ते को बंद कराने से हम लोगों को लगभग तीन किमी दूर से आना-जाना पडे़गा। जबकि उक्त रास्ते पर गाहुखोर, ओहदारीपुर, हसनपुर, मंजीपट्टी, बीनापारा, मिर्जापुर आदि गांव के साथ ही इंटर कालेज, मेडिकल कालेज के साथ कई कान्वेंट स्कूल भी स्थित है। गेट नंबर-49 को बंद किया जाय, जहां आवागमन कम है। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर रेलवे विभाग के उच्चाधिकारी व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे पुलिस ने सड़क पर लाठियां पीटना शुरू की तो वहां से भीड़ तितर-बितर हो गयी। इसके बाद रेलवे ने दो जेसीबी लगाकर ट्रैक के अगल-बगल गड्ढा खोदकर पटरी से दोनों तरफ से रास्ते को बंद करा दिया। रेलवे विभाग के सहायक मंडल इंजीनियर अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस गेट को बंद करने का निर्देश नौ माह पूर्व ही हुआ था। ग्रामीणों के विरोध के कारण इतना समय लग गया। हालांकि गेट नंबर-49 को भी बंद कर दिया जायेगा, अभी उसको बंद करने की तैयारी नहीं हो पायी है। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मिर्जा राशिद बेग, एसओ जीआरपी जगदीश कुशवाहा, एके राय, अनिल कुमार सिंह के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment