.

.

.

.
.

समाजवादी पार्टी का 27 जनवरी को तहसील मुख्यालयों पर किसानो के लिए धरना देने का एलान

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी जिला समिति की आवश्यक बैठक कलेक्ट्री कचहरी स्थित स0पा0 कार्यालय पर आहूत की गई। अध्यक्षता स0पा0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव एवं संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश में जब से भा0ज0पा0 सरकार सत्ता में आयी है किसानों की हालत बद्तर हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिससे निराश होकर किसान आलू को सड़कों पर फेंक रहा है। श्री यादव ने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को नलकूप से मिलने वाला पानी मंहगा हो गया है। रबी की बुआई के लिए बीज, खाद के लिए किसान मारा-मारा फिरता रहा। प्रदेश के गन्ना किसानों का 2 हजार करोड़ से ज्यादा रूपया बकाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए लामबंद हों।
इस अवसर पर स0पा0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भा0ज0पा0 सरकार जनहित के सवाल पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। किसान, छात्र ,नौजवान और व्यापारी ठगा महसूस कर रहा है। श्री यादव ने कहा कि हिन्दू-मुसलमान में घृणा का वातावरण पैदा कर केन्द्र और प्रदेश की भा0ज0पा0 सरकार पूॅजीपंतियों का हित साध रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की उपज का उचित मूल्य देने, आलू किसानों की पैदावार की उचित सरकारी खरीद, बढ़ी सिचाई दरों को वापस लेने, गन्ना किसानों के बकाया के भुगतान के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी तहसील मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेगें तथा सरकार से किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे। स0पा0 अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि 27 तारीख को आयोजित धरने में विधान सभा सदर और मुबारकपुर का धरना सदर तहसील स्थित मेहता पार्क में आयोजित होगा जिसका नेतृत्व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, हरिश्चन्द्र यादव, अखिलेश यादव तथा शोभनाथ करेगें। विधानसभा सगड़ी, गोपालपुर का धरना सगड़ी तहसील पर आयोजित होगा। जिसमें विधायक नफीस अहमद, डा0हरिराम सिंह यादव, पूर्व विधायक वसीम अहमद, जयराम पटेल, रामदरश यादव भाग लेंगे। मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मेंहनगर तहसील पर धरना व ज्ञापन देंगे जिसमें विधायक कल्पनाथ पासवान, पूर्व एम0एल0सी0 कमला प्रसाद यादव, हंसराज यादव आदि रहेंगे। वि0स0क्षे0निजामाबाद का धरना-प्रदर्शन निजामाबाद तहसील मुख्यालय पर आयोजित है जिसकी जिम्मेदारी विधायक आलमबदी ,अशोक यादव को दी गई है। वि0स0क्षे0फूलपुर के कार्यकर्ता फूलपुर तहसील पर धरना आयोजित करेंगे जिसमें पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, नसीम अहमद, विजय बहादुर यादव रहेंगे। वि0स0लालगंज का धरना लालगंज तहसील पर होगा जिसमें पूर्व विधायक बेचई सरोज ,राजनरायन यादव उपस्थित रहेंगे। दीदारगंज वि0स0क्षे0 का धरना प्रदर्शन मार्टिनगंज तहसील पर आयोजित है जिसमें पूर्व विधायक आदिल शेख, रामआसरे चौहान रहेंगे। अतरौलिया वि0स0क्षेत्र के कार्यकर्ता विधायक डा0संग्राम यादव एवं वि0स0अ0दामोदर प्रजापति के नेतृत्व में बूढ़नपुर तहसील पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना देंगे तथा प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे।
बैठक में विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव गुड्डू, विधायक डा0संग्राम यादव, कल्पनाथ पासवान, पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, पूर्व विधायक वसीम अहमद, बेचई सरोज, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजेश यादव महाप्रधान, उमेश यादव, डा0हरिराम सिहं यादव, हरिश्चन्द्र यादव,पूर्व एम0एल0सी0कमला प्रसाद यादव, कैलाश यादव, मु0राशिद, इशरार, मुखराम यादव, तेजबहादुर ,रामाश्रय राय, राजेश गिरी, रामबुझारत यादव, रामाश्रय चौहान, भानुमति सरोज, शशिकला सिंह, गुड्डी देवी, सुनीता उपाध्याय, दुर्ग विजय राम, शिशुपाल सिंह, आशीर्वाद यादव, संतलाल विश्वकर्मा, आशा यादव, ज्ञान्ती मौर्य उपस्थित थे। बूथ प्रभारी रामप्रवेश यादव तथा सेक्टर प्रभारी राजबहादुर यादव के निधन पर दो मिनट मौन रख कर शोक संवेदना प्रकट की गई। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment