.

.

.

.
.

मुंबई ओएनजीसी हेलीकाप्टर दर्घटना में आजमगढ़ ने खोया लाल, ,शोक की लहर

आज़मगढ़ : मुम्बई में ONGC (आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड) में उप महाप्रबंधक के पद पर सेवा दे रहे जनपद निवासी पंकज गर्ग के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर आजमगढ़ में परिवार में कोहराम मच गया। गौरतलब है की अरब सागर में हेलीकाप्टर  दुर्घटना में संस्था के 06 लोग के मरने की पुस्टि हो चुकी है। इस घटना में जनपद आजमगढ़ के लाल पंकज की भी दुखद मृत्यु हो गयी। पंकज गर्ग आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन क्षेत्र के मूल निवासी थे। वह अपनी पत्नी अंजलि व दो बच्चियां राशि व ओजस्वी के साथ जहाँ मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में रहते थे, वहीं उनके पिता शंकर शरण दास अग्रवाल और चाचा सुदर्शन दास अग्रवाल और गोकुल दास अग्रवाल आजमगढ़ शहर में ही रहते हैं। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार के पुत्र की इस दुखद मौत की खबर से शहर में शोक की लहर फ़ैल गयी। ;घटना के बाद से पिता समेत सभी पारिवारिक सदस्य में सदमे में हैं और सभी आनन फानन में मुंबई को सुबह ही रवाना हो गए । गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही अरब सागर के ऊपर पवनहंस हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पंकज समेत पांच डीजीएम स्तर के अधिकारी व दो पायलट की मौत हो गयी थी।  पंकज गर्ग के पिता और परिवार के अन्य सदस्य आजमगढ़ से मुम्बई के लिए रवाना हुए। वहीं घर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। घर पर मौजूद चाचा सुदर्शनदास काफी मर्माहत हैं उन्होंने ओनजीसी में मुम्बई तट से अरब सागर के मध्य बॉम्बे हाई तक जाने के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था पर सवाल उठाया। कहा कि पंकज कुछ समय पूर्व ही आजमगढ़ आये थे और एक महीने तक रहे थे  अब मौत के बाद सरकार से परिवार ने ठोस जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। पंकज के चाचा ने कहा कि कम से कम अब तो ऐसी व्यवस्था कर दी जाए जिससे आगे इस प्रकार किसी की जान न चली जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment