मुबारकपुर : आजमगढ़ :स्थानीय क़स्बा के मुहल्ला पूरा रानी स्थित पुलिस चौकी के सामने सोमवार की दोपहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुबारकपुर के युवा नेता सद्दाम हुसैन के सौजन्य से ग़रीब और असहाय लोगों को कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । शिविर लगाकर क्षेत्र के 250 ग़रीब असहाय महिला व परुषों को कंबल वितरण किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने विशेष अतिथि के रूप में अपने हाथों से यह कम्बल जर्रोरत्मंदो को दिया । इस कंबल वितरण कार्यक्रम की तैयारी सद्दाम हुसैन द्वारा एक सप्ताह पूर्व से की गयी थी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से ज़रूरतमंदों की सूचि तैयार की गयी थी और फिर सोमवार को वितरण कार्यक्रम का आयोजन शिविर लगाकर किया गया । बढ़िया क्वालिटी के कम्बल पा लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कार्यक्रम के आयोजक मु0 सद्दाम की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार हर इंसान ग़रीबों व मज़लूमों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं तो कोई असहाय नहीं रहेगा। इस अवसर पर सद्दाम हुसैन, परवेज़ आज़मी, लक्ष्मण मोर्य, हसन नसीम आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment