.

.

.

.
.

मार्टीनगंज :अजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षित महिलाओं को दिया गया प्रमाण पत्र


मार्टीनगंज :आजमगढ़ :  स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत स्वयम सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया गया। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 दिसम्बर से 17 जनवरी 2018 तक के एक महीने के प्रशिक्षण के बाद विकास खण्ड मार्टीनगंज के स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षित 30 महिलाओं को ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड मार्टीनगंज मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मिशन प्रबन्धन के प्रबंधक बिमलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से यूनियन स्वरोजगार केंद्र के चन्द्रशेखर पाठक,सहायक विकास अधिकारी आई एस वी रमेश शुक्ला सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment