आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के अवसानपुर गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के अवसानपुर गांव निवासी रामदुलार मिश्र का आरोप है कि मंगलवार की सुबह विपक्षियों ने एक राय होकर उसके घर में घुसकर परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी की गई। इसके बाद घर में रखे सामान को तोड़फोड़ व बाहर फेंक कर नष्ट कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अवसानपुर गांव निवासी नवल गुप्ता, चौथी गुप्ता, जेलर गुप्ता, निशा गुप्ता, प्रीती गुप्ता, दीपू गुप्ता, बिंदेश्वरी , ब्रह्मदेव व नंदलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment