लालगंज/आजमगढ़: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार व धरने का आयोजन लालगंज राजस्व संग्रह अमीन संघ के अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। प्रमुख सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश स्तर पर संपन्न बैठक में बनी समितियों के क्रियान्यवन न होने के कारण जनवरी में प्रदेशव्यापी आंदोलन कार्य बहिष्कार तथा शासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिव धनीराम, हरिश्चंद्र सिंह, दयाशंकर सिंह,अरविंद यादव, राजनारायण सिंह, जनार्दन सिंह ओम प्रकाश सिंह , जीत नारायण सिंह, हरिनाथ राम, सूर्य प्रकाश सिंह, वंशराज राम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment