आजमगढ़: जागो युवा सेवा संस्थान द्वारा अपने अभियान हर बुधवार गंदगी पर वार कार्यक्रम को नरौली स्थित तिरंगा पार्क की सफाई कर जारी रखा गया। 24वे बुधवार को कार्यक्रम का नेतृत्व शादाब अहमद द्वारा किया गया। जेवाईएसएस के संयोजक विनीत सिंह रिशु ने कहा कि तिरंगा पार्क हम सभी को गौरवान्वित करने वाला चौराहा है। जहां विजयी विश्व तिरंगा शान से लहरता है लेकिन उस पार्क स्थल की स्थिति बेहद नरकीय होना जिम्मेदारों की कलई खोल रहा है। श्री सिंह ने आगे कहा कि जेवाईएसएस कार्यकर्ताओं को सफाई के दौरान शराब आदि की बोतले बहुत ज्यादा संख्या में मिली है जो शर्मनाक है, जबकि उक्त चौराहे पर 20 घंटे से ऊपर पुलिस की तैनाती रहती है। विनीत सिंह रीशू ने आगे कहा कि नरौली पार्क में लगा तिरंगा पिछले तीन माह से खंडित ही लहराया जा रहा है। इस बाबत हमने कई बार पालिका को सूचित किया लेकिन न तो प्रशासन, न ही पालिका की अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लिया। जेवाईएसएस ने कहा की 26 जनवरी से पहले नया तिरंगा नही लगाया गया तो हम जेवाईएसएस कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर पुरजोर विरोध जतायेंगे। पवन सिंह ने कहा कि सफाई के दौरान बहुत सी शराब की बोलते निकाली गयी है जो तिरंगे के साथ राष्ट्र का अपमान है न तो यहां सफाई है और ना ही यहां पर लाइट का उचित प्रबंध है, नगर पालिका राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रही है। जिसे हम युवा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर आलोक सिंह, अमन रावत, ऋषभ पांडे, चंद्रकांत उपाध्याय, रितेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नंदलाल चौहान, चंदन सिंह, सौर्य सिंह, सुरेंद्र यादव, सादाब अहमद, अटल, कासिफ आदि लोग रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment