आजमगढ़: सोमवार को मेंहनगर क्षेत्र के डुमरिया बाजार स्थित पौहारी बाबा गेट के प्रांगण में आजाद कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में 13 जोड़ों का शासन द्वारा अनुदानित सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह व उप निदेशक समाज कल्याण जितेंद्र सिंह व उप जिलाधिकारी मेंहनगर आसाराम यादव ने पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर संस्था के सचिव बृजभूषण रजक, संतोष चौहान, अरुण सिंह, कमल स्वरूप श्रीवास्तव, संजय कुमार यादव, डॉक्टर विनोद भारती, लोकई यादव, वरुण,मंसूर, राजेंद्र, रामप्रताप, अब्बास अली आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment