आजमगढ़ : ग्राम रोजगार सेवकों ने बुधवार को बकाया मानदेय व कर्मचारी भविष्य निधि सेवा लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। ग्राम सेवक संघ की बैठक बुधवार को कुंवर ¨सह उद्यान में हुई। बैठक में ग्राम रोजगार सेवकों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। इसे बाद ग्राम सेवक अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के यहां पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। ग्राम सेवकों ने बताया कि मनरेगा योजनांतर्गत कुल 1039 लोग कार्यरत हैं। ग्राम रोजगार सेवकों का 20 माह का मानदेय बकाया है। बकाया मानदेय की स्थिति भयावह परिस्थिति में पहुंच चुकी है जिससे रोजगार सेवकों के परिवार के लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद भी सभी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक कार्य को संपादित कर रहे है। उन्होंने बताया कि ईपीएफ सेवा न होने से ग्राम सेवकों का भविष्य भी अंधकारमय है। इस संबंध में कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रमेश मौर्य, पारस यादव, जयगो¨वद यादव, सुभाष भारती, विजय कुमार, अजीत चौधरी, राकेश, रामबचन सरोज, रीता मौर्या व छोटेलाल आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment