आजमगढ़: कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व समाजसेवी स्व. आशा दूबे की चौथी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बदरका स्थित दिवान गार्डेन में वृहद स्तर पर नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। होम्योपैथिक चिकित्सालय शिविर का आयोजन स्व आशा दूबे के पुत्र डा. नवीन कुमार दूबे ने किया। शिविर में लगभग 4 सौ लोगों का इलाज किया गया। जिसमे एलर्जी, गठिया, लकवा मिर्गी, उकवत, सफेद दाग, ल्यूकोरिया, सांस फूलना, पुरानी खांसी, जोड़ो का दर्द, कमर दर्द व असाध्य रोगों की निशुल्क दवा भी दी गयी। शिविर आयोजक डा. नवीन ने कहा कि मां के बताये हुए रास्ते पर आज हम चलने का प्रयास कर रहे है। जो भी जरूरतमंद व्यक्ति मेरे यहां कभी भी आता है उसे मैं दवा निशुल्क देता हूं और उनके न रहने पर हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर इस कैम्प का आयोजन किया जाता है। शिविर सुबह दस बजे से तीन बजे तक चला। जिसमे वरिष्ठ चिकित्सक डा. भक्तवत्सल, डा. वरूण चौबे, डा. राजेश तिवारी, डा राजकुमार राय, डा एसके राय, डा एके राय, डा वी पांडेय, डा गिरीश सिंह, डा प्रभात यादव, डा चमन लाल सिंह, डा राजीव आनंद, डा प्रमोद गुप्ता, डा रणधीर सिंह, डा देवेश सिंह, डा पूजा पांडेय, डा नेहा गुप्ता आदि चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर रमानुज दुबे, पंकज दुबे, धनश्याम दुबे, उपेन्द्र शुक्ल पिंटू, कमलदेव, निलेश प्रवीण, राकेश यादव, कमल, डीपी तिवारी, सुनील, पंकज आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment