.

.

.

.
.

दीदारगंज::घर से लापता किसान का खेत में मिला शव,पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज बाजार के समीप स्थित खेत में सोमवार की सुबह एक अधेड़ किसान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृत किसान तीन दिन पूर्व घर से लापता हुआ था। दीदारगंज थाना क्षेत्र के बस्ती कपूरी गांव निवासी 55 वर्षीय त्रिलोकी सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह खेती बारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। त्रिलोकी का इकलौता पुत्र अजय सिंह कुछ दिन पूर्व किसी कार्य से दिल्ली गया था। जबकि बहू भी अपने मायके गयी थी। घर पर सिर्फ त्रिलोकी की मां ही मौजूद थी। त्रिलोकी की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को घर से बगैर बताए त्रिलोकी निकले थे। देर रात तक जब वे वापस नहीं आए तो परिजन ने सोचा किसी रिश्तेदार के घर गए हैं। यहीं सोच कर परिजन शांत हो गए। दूसरे दिन भी जब त्रिलोकी वापस नहीं आए तो परिवार के लोग ने उनकी तलाश शुरू कर दी। तलाश के बाद भी त्रिलोकी का कहीं कुछ पता नहीं चला।
सोमवार की सुबह लगभग दस बजे जब कोहरा छटा तो खेत की ओर गए ग्रामीणों ने मार्टीनगंज बाजार के पूरब नहर माइनर के किनारे स्थित परती पड़े खेत में त्रिलोकी का शव पड़ा देख सन्न रह गए। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गयी। ग्रामीण ने शव की पहचान त्रिलोकी के रूप में की। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि त्रिलोकी शराब का नशा भी करता था। उसकी मौत कैसे हुई यह कोई नहीं बता सका। पुलिस को अब पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट का इंतज़ार है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment