.

.

.

.
.

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण दिवस पर जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

आजमगढ़ 21 जनवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के विशेष पुनरीक्षण दिवस के अवसर पर विधान सभा-347 आजमगढ़ के मतदान केन्द्रो जिसमें गांधी गुरूकुल इण्टर कालेज, एसकेपी इण्टर कालेज, शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज, शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज, अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज, डीएवी इण्टर व डिग्री कालेज में स्थित मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गांधी गुरूकुल इण्टर कालेज व एसकेपी इण्टर कालेज के सुपरवाईजर अनुपस्थित पाये गये तथा बीएलओ द्वारा रजिस्टर न उपलब्ध कराये जाने पर नारजगी व्यक्त किए। उन्होने उक्त मतदेय स्थलों के सुपरवाईजर को उपस्थित होने तथा बीएलओ रजिस्टर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किए। उन्होने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी बूथ पर परिवर्धन व अपमार्जन शून्य नही होना चाहिए। यदि किसी भी बूथ पर परिवर्धन तथा अपमार्जन के फार्म प्राप्त नही होते है तो सम्बन्धित बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा सभी बीएलओ से कहा कि प्रत्येक बूथ पर प्राप्त फार्मो को तत्काल जमा करें जिससे तहसील पर उसकी फिडिंग समय से हो सके। परिवर्धन के लिए नये मतदाताओं का नाम अवश्य फार्म-6 पर मतदाता सूची में अंकित करा दिया जाय। उन्होने बताया कि पुनरीक्षण की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2018 है। जिसमें 28 जनवरी को पुनः प्रत्येक बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहकर परिवर्धन व अपमार्जन तथा संशोधन से सम्बन्धित फार्म प्राप्त करेगे। उन्होने समस्त बी0एल0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि घर-घर जाकर सर्वे करके नयें मतदाता को जोड़ने तथा मृतक, डबल व शिफ्टेड मतदाताओं के नाम हटाने तथा यदि किसी प्रकार की लिपकिय त्रुटि हो तो उसका संशोधन कराने हुए सम्बन्धित प्रपत्र भरवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रशन्त कुमार सहित तहसील सदर के सम्बन्धित लेखपाल उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment