आजमगढ़ : दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बलिया-शाहगंज पैसेंजर (55137) 11 बजे दिन मे फेल हो गया। जिसके चलते यात्री काफी देर तक परेशान रहे। मऊ से साढ़े तीन घंटे बाद दूसरा इंजन आने पर पैसेंजर रेल को शाहगंज के लिए रवाना हुई। बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट बिलम्ब से चल रही थी,खुरासन रोड स्टेशन से छूटने के बाद पैसेन्जर दीदारगंज स्टेशन पर रुकी तो वहाँ इंजन की टंकी से अधिक मात्रा मे डीजल रिसाव होने लगा, जिसके चलते इंजन फेल हो गया। दीदारगंज स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने कंट्रोल को सूचना दी। मऊ से दूसरा पावर इंजन आने पर फेल हुए इंजन को काटकर लाइन संख्या तीन पर खड़ा कर दिया गया । दूसरा इंजन लगने के बाद लगभग दो बजे पैसेन्जर फिर रवाना हुई । इस दौरान यात्री काफी परेशान थे फिर रेल परिचालन के निर्देश पर पैसेंजर मे सवार सभी यात्रियों को पीछे से आ रही गोदान एक्सप्रेस को रोककर लगभग 12 बजे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शाहगंज भेजा गया। फेल हो गए इंजन को मऊ से आये इंजीनियर सही करने मे जुटे रहे। इस बाबत दीदारगज स्टेशन अधीछक अनिल कुमार ने बताया कि पैसेन्जर इंजन से तेल रिसाव हो रहा था जिसकी वजह से इंजन फेल हो गया था।
Blogger Comment
Facebook Comment