.

युवा साथियों संग भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने रात्रि भ्रमण कर बाटें कम्बल

आजमगढ़: ठंड को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार की देर रात को कई क्षेत्रों में भ्रमण कर असहायो व रिक्शा चालकों में कंबल वितरण किया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए गरीब बेसहारों के लिए युवा साथियों की टीम के साथ मध्य-रात्रि में निकला गया और जहाँ कहीं भी ऐसे जरूरतमंद लोग दिखे सभी को कम्बल दिया गया। रिक्शा स्टैंड से सिविल लाइन होते हुए रोडवेज,रेलवे स्टेशन व बेलइसा ओवरब्रीज के नीचे आदि जगहों पर सैकड़ो गरीबों को कम्बल वितरित किया गया। उन्होंने कहा की आगे भी इस मौसम में समय-समय पर टीम के साथ रात्रि भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जाएगा साथ ही हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जो भी लोग आर्थिक रूप से सम्पन्न हैं वो अपने आसपास रहने वाले गरीबों का इस ठंड के मौसम में गर्म कपड़े या कम्बल वितरित करें। इस दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी विशाल गुप्ता,चंदन सिंह,सत्यम गुप्ता,अविनाश चौरसिया व दर्जनों अन्य उत्साहित युवा शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment