.

.

.

.
.

बरदह:चला प्रशासन का ठंडा, पोखरे से हटाया गया अतिक्रमण

प्रमुख सचिव की पहल पर हुई कार्रवाई
बरदह-आजमगढ़। प्रमुख सचिव आलोक कुमार के निर्देश पर ग्रामसभा बरदह स्थित गाटा संख्या 949 व 950 जो कि पोखरी के खाते में दर्ज है। उस पर अतिक्रमण कर बनाये गए छोटे-बड़े एक दर्जन अवैध कच्चे पक्के मकानों को शनिवार को उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज इंद्रभान तिवारी की उपस्थिति में जेसीबी से ढहा कर मलबा हटा दिया गया। प्रशासन के इस कार्यवाई से पोखरी पर और भी बसे लोग अपना अतिक्रमण स्वयं हटाना शुरू कर दिए है। उधर ग्राम सभा बरदह के ही चार लोंगो द्वारा अपने द्वारा किये गए अतिक्रमण के बदले उतनी भूमि विनिमय प्रक्रिया द्वारा प्रस्ताव दिए जाने की पत्रावली प्रस्तुत किया। इसे मान्य करते हुए उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज ने चार लोंगो के अवैध निर्माण को हटाए जाने की प्रक्रिया से अलग करने का आदेश दिया । उल्लेखनीय है कि प्राइमरी पाठशाला बरदह पर विगत 28 दिसंबर को प्रमुख सचिव आलोक प्रसाद ,जिलाधिकारी -चंद्र भूषण सिंह सीडीओ व खंड विकास अधिकारी पर विकास कार्यो की बैठक में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। उसी क्रम में शनिवार को एसडीएम तहसीलदार मनीष कुमार , नायब तहसीलदार अरुण कुमार, राजस्व निरीक्षक विजेंदर सिंह, लेखपाल कुंजन यादव, बसन्तु राम, थानाध्यक्ष बरदह सुरेश यादव मय फोर्स मौके पर पहंुच कर, शिव कुमार ,महेंद्र, जत्तन, लौटन, जित्तू एवं शिव प्रसाद का अवैध कब्जा हटा दिया जब कि विकास प्रजापति ,अमरनाथ तिवारी, फूल चंद्र सरोज द्वारा अवैध अतिक्रमण के बदले भूमि देने की पत्रावली प्रस्तुत किया। इसको प्रधानपति रामलाल यादव द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान दिन भर चला।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment