आजमगढ़ : अतरौलिया थाने के अजगरा गांव के पास मंगलवार को सुबह टहलने निकले 52 वर्षीय सपा नेता राजबहादुर यादव की भूमि विवाद को लेकर हत्यारों ने गर्दन रेत कर हत्या कर दी। हत्यारों ने धड़ से गर्दन अलग कर दिया था, इस जघन्य हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पांच लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।अतरौलिया थाने के अकबेलपुर अजगरा गांव निवासी 52 वर्षीय राजबहुदर यादव पुत्र गेनई यादव घर पर ही रह कर खेती-बारी करने के साथ ही समाजवादी पार्टी की राजनीति में भी सक्रिय रहते थे। वर्तमान में वह सपा के सेक्टर प्रभारी भी थे। वह मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे घने कोहरे में घर से मार्निंग वाक पर निकले थे। इस बीच बाबू लाल इंटर कालेज गजेंद्रपट्टी अजगरा के पास पहुंचते ही धारदार हथियार से गर्दन रेत कर उनकी हत्या कर दी गई। लगभग साढ़े आठ बजे खोजते हुए परिजन मौके पर पहुंचे,तो सिर से धड़ अलग मिला। लबे रोड पर हुई जघन्य हत्या से ग्रामीण सिहर उठे। सूचना मिलने पर अतरौलिया थाने के साथ ही अहरौला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर डाग स्क्वायड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतरौलिया थानाध्यक्ष शिशिर त्रिवेदी ने बताया कि मृत राजबहादुर यादव के भाई उमाकांत यादव और गांव के रामअचल,रामसिंगर ने संयुक्त रूप से भूमि विवाद को लेकर हत्या किए जाने का कारण बताते हुए गांव के पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इस पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment