आजमगढ़। भारत रक्षा दल द्वारा वर्षो से राष्ट्रीय पर्वो पर व महापुरूषों के जयन्ती, पुण्यतिथि व पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमाओं व स्थलों की साफ-सफाई, माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन करती आ रही है। इसी क्रम में 11 जनवरी गुरूवार को दीवानी न्यायालय चर्च चैराहा स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा व स्थल की साफ-सफाई, प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाया गया। इस अवसर पर देष के द्वितीय प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री जी को भी उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व,जीवन संघर्षो व योगदान को याद किया गया। इस अवसर भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ‘गुड्डू’ ने बताया कि अपने महापुरूषों को जयन्ती एवं पुण्यतिथि पर याद करने व श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह कार्य 1997 से निरन्तर संगठन द्वारा किया जा रहा है। इससे हमें व हमारी आने वाली पीढ़ीयों को कुछ सीख, समझ्ा व प्रेरणा मिलती है। स्वामी विवेकानन्द जी व लाल बहादुर शास्त्री जी हमारे देश के युवाओं के प्रेरणाश्रोत है उनके विचारों व आदर्षोे को जानने वाला कभी हतोत्साहित नही हो सकता। अध्यात्म व देष प्रेम की जो सीख स्वामी विवेकानन्द जी ने हमें दिया वह हमारे देष के लिए सदैव प्रेरणा का कार्य करेगी। स्वामी विवेकानन्द जी देष को हमेशा युवा देखना चाहते थे इसलिए उनके जन्मदिवस पर देष में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सबको स्वामी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्षो, सिद्धांतों व बताये हुए रास्तों पर निरन्तर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर सर्वश्री मोहम्मद अफजल, डा. राजीव पाण्डेय, राजकिशोर सिंह, निशीथ रंजन तिवारी, आषीष मिश्रा, रामविनय मौर्य, गोपाल दादा, बब्लू तिवारी, जैनेन्द्र चैहान, गोपाल प्रसाद, आर.पी. श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव आदि लोगो उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment