समस्याओं से लड़ने के लिए युवाओं को आगे आना होगा :पवन मिश्र
आजमगढ़ : शांतिकुंज हरिद्वार से चारों दिशाओं में निकली युवा क्रांति रथ यात्रा वैष्णो देवी से चलकर जनपद आजमगढ़ के पूर्वांचल पीजी कालेज रामसुंदर पुर रानी की सराय में रविवार को पहुंची । क्रांति रथ का विद्यालय के प्रबंधक पवन मिश्र उर्फ सोनू, संरक्षक डॉक्टर मातबर मिश्र सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत किया । इस दौरान लोगों ने रथ में विराजमान भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया । छात्र छात्राओं के बीच 1 घंटे का वीडियो संदेश एलईडी के माध्यम से दिखाया गया । संबोधन में विद्यालय के प्रबंधक पवन मिश्र ने कहा कि समाज में संस्कार विहीन संस्कृति पैदा होने के कारण समाज में सामाजिक समस्याएं खड़ी हो रही हैं । सामाजिक समस्याओं को समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा । युवा ही इस समस्या का निदान कर सकते हैं । कहा कि युवा पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौध लगाने के लोगों को जागरूक करें । लोगों को पेड़ को काटने न दें युवा समाज में बढ़ रही नशा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें । संरक्षक डॉक्टर मातबर मिश्रण ने कहा कि पूजा करने से लाभ बहुत ज्यादा होता है । जहां हम पूजा करके कर्म योगी बनते हैं । वही गलत रास्ते पर जाने से हम रुक जाते हैं । कहा कि जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा तालाबों की खुदाई होनी चाहिए जो लोग तालाबों को पाट रहे हैं उन्हें रोकने का कार्य युवा करें और लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करें । इस दौरान डॉक्टर पंकज मिश्र, राम नरेश यादव, वक्ता मानसिंह, टोली नायक सियाराम जायसवाल, प्रभुनाथ, रघुनाथ वर्मा, उमाशंकर, सतीश कुमार, अनिरुद्ध पांडेय, जिला समन्वयक गायत्री परिवार की रणविजय सिंह, आदि उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment