.

श्री शिवा कालेज तेरही: प्रशान्त यादव अध्यक्ष, गोविन्द गुप्ता उपाध्यक्ष,सरवन यादव महामंत्री निर्वाचित


बूढ़नपुर:आज़मगढ़: श्री शिवा स्नातकोत्तर महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज में छात्र संघ चुनाव में रविवार की सुबह 9 बजे से 1 बजे तक मतदान किया गया। मतो की गड़ना 2:30 बजे से शुरू की गई। मतगणना के पश्चात घोषित परिणाम के अनुसार अध्य्क्ष पद के पर प्रशान्त यादव को 466 संतोष यादव को 357 मत प्राप्त हुए । जिसमें प्रशान्त यादव 109 मतो से विजयी हुए। उपाध्यक्ष पद पर गोविन्द गुप्त को540 मत प्राप्त हुए।शैलेश प्रसाद यादव को 290 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार गोविन्द गुप्ता ने शैलेश यादव को 250 वोट से पराजित किया।महामंत्री पद पर सरवन यादव को 548 व श्रवण कुमार यादव को 146 मत प्राप्त हुए। जिसमें सरवन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 402 मतो से पराजित किया। कला संकाय प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव को 542 मत प्राप्त हुए।सर्वेश यादव को 281 मत प्राप्त हुए । इस प्रकार मुकेश यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सर्वेश यादव को 261 मतो से पराजित किया।शेष अध्य्क्ष पड़ पर अवैध मत 15 व उपाध्यक्ष पद पर 8 महामंत्री पर 31 कल संकाय पर 15 मत अवैध पाए गए।नव निर्वाचित पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर इन्द्रभान तिवारी ने दिलायी। इस मौक़े पर तहसीलदार अम्बिका चौधरी, क्षेत्रा धिकारी बूढ़नपुर श्याम नरायण ,प्राचार्य डा0 के0 के0 मिश्र, चुनाव अधिकारी डॉ0 एस0 के गौतम,डा0 सदानन्द मिश्रा एस 0ओ0 कप्तानगंज ज्ञानेश्वर मिश्रा, एस0 ओ0 तहबरपुर विकास पाण्डेय, थाना अहिरौला, थाना अतरौलिया, आदि लोग मौजूद थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment