आजमगढ़: मैनपुरी जिले में राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए 14 सदस्यीय टीम सोमवार को कैफियात से रवाना हो गयी। जिसमे जिले से चयनित 12 खिलाड़ी व कोच व मैनेजर शामिल है। जिला वालीबाल एसोसिएशन के सचिव वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीते 7 व 8 दिसम्बर को आयोजित जिला स्तरीय चैम्पियनशिप में से 24 बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इसके बाद 11 दिसम्बर से सात दिवसीय शिविर में जिले के 12 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन हुआ। टीम के कोच देवेन्द्र यादव व मैनेजर वीरेद्र सिंह की अगुवाई में प्रदीप यादव कप्तान, बृजेश यादव, मो आमिर, मो माज, अब्दुल्ला, सईद, मुसैयद, असहद, आतिफ, राफे, जुलबाब सहित 14 सदस्यीय टीम शामिल है। उन्होंने आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन के जरिये गांव के खिलाड़ियों को मैनपुरी में 19 से 23 दिसम्बर से आयेजित राज्य स्तरीय मुकाबले में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है निश्चित तौर पर इसके माध्यम से जनपद में वालीबाल खेल व खिलाड़ियों को मजबूती मिलेगी। टीम को बधाई देने वाले चयन समिति के रामाधीन सिंह, योगेन्द्र यादव, डा विनय यादव, बिजेन्द्र सिंह, मु फायल, अतीक अहमद, अरविन्द अग्रवाल व रविकांत, जयनाथ यादव, संतोष, बलवंत सहित आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment