.

भाजपा : जनता की खुशहाली का प्रमाण है गुजरात व हिमांचल में मिली जीत -अखिलेश मिश्र 'गुड्डू'

आजमगढ़: गुजरात व हिमांचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शानदार विजय से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से विजय जुलूस निकाला। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर, मिठाईया बांटकर, ढ़ोल नगाड़े के बीच जीत का जश्न मनाया।
जीत से सराबोर जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि गुजरात व हिमांचल में जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के देश के 19 राज्यों में अपनी सरकार बनाने जा रही है। विभिन्न प्रदेशों में लगातार हो रही जीतों से साफ है कि लोगों का प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली भाजपा में विश्वास बढ़ता जा रहा है। यह जीत भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को स्वीकृति प्रदान करने वाली विजय है।
प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू ने कहा कि पीएम मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अगुवाई में भाजपा अपने स्वर्णिम काल की तरफ है, आज देश की जनता खुशहाल है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है गुजरात में छठवीं बार कमल खिला हैं वहीं हिमांचल प्रदेश में भाजपा की जीत के लिए जनता का विशेष आभार हैं। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण तिवारी, जिलामहामंत्री ब्रजेश यादव, ध्रुव सिंह, अजय सिंह, महेश्वरी कांत पांडेय, चंडिकानन्दन सिंह, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, सुनील राय, मनोज राय, दीपनरायन मिश्रा, योगेश सिंह, कमलेन्द्र मिश्र, वरूण राय, नीरज तिवारी, अर्जुन पांडेय, बृजेश दुबे, चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, विकास मिश्र, गणेश शंकर मिश्र, नरेन्द्र सिंह, राकेश सिंह सहित भारी संख्या में भाजपाजन मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment