आजमगढ़ : आज़मगढ़ रेलवे स्टेशन पर दस दिन के भीतर दो बार इंजन बेपटरी होने के मामले में रेलवे विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। इसके लिए विभाग जांच टीम गठित कर घटना की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद जांच के लिए स्टेशन पर अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया। इस मामले की जांच करने के लिए सोमवार को सहायक वाणिज्य प्रबंधक एके शुमन, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर व सहायक मंडल इंजीनियर एके उपाध्याय पल्हनी स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दस दिन के भीतर तमसा पैसेंजर व मालगाड़ी के इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए। दो बार हुई इस घटना से रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। इस दौरान रेल यात्रा भी घंटों बाधित रहा, जिससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना के बाबत उच्चाधिकारी हरकत में आ गए और इसकी जांच जूनियर स्केल टीम को सौंप दी। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया। गत मंगलवार को गोरखपुर जोन के उपमुख्य संरक्षाधिकारी भीमसिंह व वरिष्ठ मंडल संरक्षाधिकारी महताब हुसैन अपनी टीम के साथ जांच करने के लिए स्टेशन पर पहुंचे। फिलहाल अभी तक ठोस नतीजा आया की नहीं, लेकिन अधिकारियों की टीम ने इसे गोपनीय बताते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सोमवार को सहायक वाणिज्य प्रबंधक एके शुमन, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर मुज्मील जमाल व सहायक मंडल इंजीनियर एके उपाध्याय अपने टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे। जांच टीम ने घटना स्थल व आसपास की जगहों पर निरीक्षण किया। इसके बाद अधीक्षक कार्यालय में लगभग दो घंटे तक अधिकारियों के बीच वार्तालाप चली। इस अवसर पर वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश ¨सह, कैरेज विभाग के डीके श्रीवास्तव, टीआइ अरूण यादव, स्टेशन अधीक्षक बाबू राम सहित आदि लोग उपस्थित थे। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
दस दिन के भीतर पल्हनी स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन पर दो रेल हादसे हुए हैं, यह कहीं न कहीं बड़ी चूक है। इसकी जांच-पड़ताल करने के लिए सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर व सहायक मंडल इंजीनियर एके उपाध्याय अपने टीम के साथ गए थे। जांच रिपोर्ट बनाई जा रही है। जल्द ही इस घटना का कारण स्पष्ट हो जाएगा। यदि इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment