तहबरपुर/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के तहबरपुर बस्ती गांव में गुरूवार की देर रात को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर के मुख्य द्वार के स्थित कमरे में उसका शव मिला, शुक्रवार की सुबह पड़ोसी ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार तहबरपुर बस्ती गांव निवासिनी मृतका अंगिता 21 पत्नी सुबाष गुरूवार की देर रात को अबूझ हाल में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह आस पास के लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। बताया जाता है कि मृतका का पति आटो चालक चलाता है। मृतका अम्बेडकर नगर जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र के अमूलबनहता निवासी लालचन्द्र की पुत्री है। इस सबंध में तहबरपुर थानाध्यक्ष विकास पाडेंय ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment