.

रमा हास्पिटल: मूत्र रोग से पीड़ित 37 मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परार्मश दिया गया

आजमगढ़: नगर के नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में त्रैमासिक निशुल्क शिविर का आयोजन दूसरी बार शुक्रवार को प्रातः 11 बजे 2 बजे तक किया गया। जिसमे मूत्र रोग से पीड़ित 37 मरीजीन को निशुल्क परार्मश दिया गया। यह शिविर प्रत्येक तीन माह बाद आयोजित की जाती है।
रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के एमएस फैलोसिप इन यूरोलाजी (मूत्र रोग विशेषज्ञ) डा अमित सिंह ने बताया ठंड  मौसम जैसे जैसे बढ़ता जायेगा वैसे प्रोस्टेट (गद्द) की समस्याओं से पीड़ित मरीजों की बढ़ोत्तरी हो जाती है। लक्षण के बारे में विस्तार से बताते हुए डा श्री सिंह ने कहा कि अगर किसी को बार-बार मूत्र हो रहा हो, स्वतः मूत्र हो जा रहा हो, मूत्र रूक जा रही हो या मूत्र के दौरान रक्त आ रहा हो तो ऐसे पीड़ितों को तुरंत चिकित्सक से परार्मश लेना चाहिए। सोनोग्राफी के माध्यम से ही प्रास्टेट के बारे में पता चलता हैं। जांच में अगर 40 ग्राम से कम है तो दवा के माध्यम से काबू किया जाता है नहीं तो फिर दूरबीन विधि से आपरेशन करके इलाज संभव है। ऐसे रोगियों से सुझाव देते हुए डा अमित सिंह ने कहा कि रात्रि आठ बजे के बाद काफी, चाय या ज्यादा पानी का सेवन बिल्कुल न करे, मूत्र को किसी भी दशा में रोके नहीं, अगर मूत्र के दौरान खून आता है तो तत्काल चिकित्सक से परार्मश लें। श्री सिंह ने बताया कि शिविर में ऐसे 37 मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परार्मश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर इन शिविरों के माध्यम से अपने शहर के मरीजों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करता है ताकि हमारे जनपद के लोगों को किसी भी अन्यंत्र जिले को तरफ न रूख न करना पड़े। रमा परिवार सदैव निर्धनों को चिकित्सकीय सेवा प्रदान कर खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा। इस अवसर पर रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के कई अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment