आजमगढ: गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में गुरूवार की देर रात को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान घटना की सूचना किसी ने डायल 100 को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस पर एक पक्ष द्वारा पथराव कर दिया गया जिससें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये। सूचना पर गंभीरपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और हमलावर पक्ष को हिरासत में लेकर थाने चले गये। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी राधेश्याम पटेल पुत्र स्व. सोभी का पट्दिार बेचू पटेल से जमीनी विवाद चलता है। बताया जाता हे कि उक्त विवादित भूमि पर धनश्याम देर रात को निमार्ण करा रहा था कि तभी बेचू ने विरोध कर दिया जिससें दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान किसी ने घटना की सूचना डायल 100 को दी। जैसे ही पुलिस गांव में पहुंची तभी धनश्याम की तरफ से जमकर पथराव होने लगा जिससें तीन डायल 100 के पुलिस कर्मी घायल हो गये। सूचना पर गंभीरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और धनश्याम पटेल को थाने ले आये । बताया जाता है बेचू ने धनश्याम के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment