आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने लापरवाही और रिश्वत के आरोप में दो पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से मातहतों में हड़कंप मचा हुआ है। बाता दे कि लाटघाट चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह व मुबाकरपुर थाने के मुंशी शैलेन्द्र को लापरवाही और रिश्वत लेने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया । साथ ही एसपी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है की ऐसे मामलों में महकमे में कितने और शामिल है उनकी भी सूची तैयार की जा रही है। एसपी ने साफ़ कहा कि थानों में भरस्टाचार होगा तो जीरों टारलेंस रहेगा । जिससें मातहतों में हड़कंप मचा हुआ है। न जाने कितने और नपेगें ये तो जांच पूरी होने पर ही पता चलेगा। बात दे कि थानो पर पासपोर्ट सहित अन्य कार्यो में थाने की पुलिस द्वारा पैसे की मांग किया जाता रहा है। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी लाटघाट पर एक मामले को लेकर चौकी प्रभारी अनुरुद्ध सिंह को एसपी ने शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया। जिसको लेकर बाजार में तरह.तरह की चचार्एं व्याप्त हैं। सूत्रों की माने तो मामला चिटफंड कंपनी से जुड़ा हुआ है। विक्रम इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर लाटघाट में एक अध्यापक हिमांशु राय द्वारा धारा 156-3 के तहत कोर्ट द्वारा जीयनपुर कोतवाली में विद्यानिवास तिवारी पुत्र विनय तिवारी निवासी बड़हलगंज लाटघाट में कपड़े और मोबाइल की दुकान का व्यापार करते हैं। कुछ दिन पहले ब्राजील की चिटफंड कंपनी को एफोफी के एजेंट बने। वह भी क्षेत्र में ही कम्पनी के लोगो ने लालच देकर एजेंट बनाया और क्षेत्र के लोगों का पैसा जमा कराना प्राम्भ किया। इसी में हिमांशु राय का भी काफी पैसा इन्वेस्ट कराया गया। इस योजना में छ: माह में धन दूना करने का आश्वासन और भरोसा दिया गया था । जिसके चलते बेरोजगार युवक कम्पनी से जुड़ते गये। जिसमें हिमांशु राय का पैसा डूब जाने को लेकर उन्होंने धारा 156.3 के तहत कोर्ट से मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर 2 दिन पूर्व सुलह- समझौते के दौरान 2 दिनों में खाते में डेढ़ लाख रुपया हिमांशू के खाते में जमा किया गया पर आरोप है कि जब यह दोनों लोग पुलिस चौकी लाटघाट पहुंचे तो चौकी प्रभारी द्वारा 50 हजार रुपया समझौता कराने पर मांगा गया। जिस पर इन लोगों ने वीडियो क्लिप बनाकर सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को दी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत करते हुए वीडियो क्लिप प्रस्तुत किए। जिस पर चौकी प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया। जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों से चल रही है। वैसे भी आए दिन चिटफंड कम्पनिया लोगो को लूट कर फरार हो रही है और पीड़ित थानों पर पंहुच रहे हैं । वहीँ मुबाकरपुर थाने के मुंशी शैलेन्द्र को पासपोर्ट प्रक्रिया में वसूली को ले कर निलंबित किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment