.

सन शाईन स्कूल: ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने कैनवस पर उतारा स्वच्छ भारत मिशन


शाहगढ़ : आज़मगढ़: सन शाईन स्कूल अबाड़ी हरैया सठियांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अंतर विद्यालय ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सनशाइन स्कूल के छात्र - छात्राओं के अलावा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लेकर अपनी कला व क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ एसपी अजय साहनी की पत्नी ऋचा साहनी ने बच्चों को पुरस्कार देते हुये कहा कि बच्चों में अपार प्रतिभाएं छुपी रहती हैं, ज़रूरत सिर्फ उन्हें निखारने की होती है। उन्होंने प्रशंसा किया की बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन को विभिन्न चित्रों के माध्यम से बेहतरीन तरीके से पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने का संकल्प लिया है। पुरस्कृत होने वाले बच्चों में नम्रता चैहान, पूर्णिमा चैहान व संदीप यादव को एबीसी श्रेणी में सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अकमल खां, चेयरमैन रामबदन यादव, प्रबंधक रामअवध यादव, डायरेक्टर आरयल यादव के अलावा महाप्रधान रामप्रवेश यादव, प्रहलाद यादव आदि लोग उपस्थित थे। अंत में प्रधानाचार्य इति ठाकुर ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment