.

अहरौला: वर्षो से गिटृी डाल कर छोड़ा,राहगीर हो रहे घायल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अहरौला/आजमगढ़। सड़क निर्माण न होने छिटके वोल्ड़र से आये दिन दुर्घटना से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए बताया कि डेढ साल से गिट्टी ड़ालकर छोड़ दिया गया है जिससे भारी परेशानी ठानी पद रही है । यूधिष्ठीर पट्टी से धार्मिक स्थल कल्होरा तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य डेढ साल पहले शुरू किया गया था किसानों की फसल नुकसान हुई थी। लेकिन सड़क पर वोल्ड़र ड़ालकर तब से छोड़ा गया है और आज तक निर्माण नही कराया गया। जिसको लेकर शुक्रवार को समाज सेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व मे दर्जनो गाँव के लोग विसईपुर,सराय अली,छितौना,शंभूपुर, यूधिष्ठीर पट्टी,वासथान, चौबौलिया के लोग प्रदर्शन मे शामिल हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि डेढ साल पहले गेहूँ की फसल को खोदकर रोड़ बनाया गया जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ था। किसानों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सड़क का भुगतान भी प्राप्त कर लिया लेकिन सड़क निर्माण नही हुआ। सड़क पर फैले बोल्डर और गिट्टी से अबतक दर्जनों लोग सड़क पर गिर कर घायल हो चुके है। इस रास्ते से अहरौला से कल्होरा होते हुए लोग फुलपुर जाते है। सुविधा के लिए कल्होरा मे तमसा नदी पर करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण 2015 मे कराया गया जिससे यह रोड़ काफी चालू हो गयी है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गयी लेकिन कुछ नही हुआ। किसानों ने कहा थक हार कर मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड़ पत्र भेज कर रोड़ निर्माण न कराने की शिकायत की गयी है। जिससे दोषियों पर कार्यवाही हो सके। मौके पर लक्ष्मी चौबे,अजय सिंह,सूर्य कुमार यादव,अंजय सिंह,शिवप्रसाद,राजमणि, जगदीश,दीनानाथ, प्रेमचंद यादव, पप्पू यादव,आशुतोष, वृजेश यादव,राहुल यादव,अतुल तिवारी आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment