आजमगढ़। बूढ़नपुर विकास खण्ड कोयलसा के कोठवा जलालपुर गांव का शुक्रवार की दोपहर हुडगो की टीम ने आवासो की जांच की। सरकार द्वारा गांव में कुल 14 आवासों के लिए आवंटन किया गया है। जिसमें मात्र 5 ही आवासों का निर्माण किया गया है। शेष आवास आधे-अधूरे पड़े हैं बन्द कमरे में जांच टीम ने गांव की जांच की व रिपोर्ट दी। गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों की समस्या व अरोपों का पिटारा खुल गया। लोगों का आरोप है कि पात्रों को आवास नहीं मिला जो लोग अपात्र थे और पैसा दिये उन्ही को ग्राम प्रधान व कर्मचारियों द्वारा आवास दिया जा रहा है। ग्रामीणों में चर्चा सरे आम है कि 20000 रूपया दिये बिना सरकारी आवास मुहैया नहीं कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार की आधे अधूरे निर्मित शौचालय व्यवस्था को पोल खोल रहे हैं। बता दें कि जांच टीम के जाने के पश्चात ग्रामीणों ने सरकारी कर्मचारियों को दोशा रोपण देते हुए कहा कि हमारी दयनीय स्थिति नजर अंदाज करके कर्मचारी अपने लाभ के चक्कर में पड़े हुए हैं। कंचन व मनदेई का आरोप है कि हमारे पास रहने के लिए घर नहीं है लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी हमें सरकार द्वारा आवास नहीं दिलाया जा रहा है। जब आवास की मांग करते हैं तो पैसा मांगा जाता है। गांव के मुन्नर ने कहा कि मेरी स्थिति बड़ी ख़राब है किसी तरह से भरण पोषण कर रहा हूं मुझे आवास तो मिला है जिसे मैं शीघ्र ही बनवा लूंगा। सावित्री देवी ने कहा कि मुझे सरकार द्वारा मदद मिल जाती तो अपना भी एक आशियाना होता। ग्राम प्रधान दयाराम ने बताया कि जितने भी आवास आवंटित किये गये हैं शीघ्र ही बना दिये जायेंगे। सरकार द्वारा पूरा धन न मिलने के कारण शौचालय आधे-अधूरे पड़े हैं। बीडीओ विनोद कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप अगर सही है तो इसकी जांच की जायेगी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment