नंदाव/आजमगढ। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव नरदह मार्ग पर खेत मे पानी भर रहे तीन लोगो पर ताबड़तोड़ लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । वतादे कि सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव गांव निवासी वहाब 62 पुत्र शफी व उसके दो पुत्र सलीम 35,नदीम 30 बुधवार की दोपहर में तीनो अपने खेत मे फसल की सिचाई करने के लिए गये हुए थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारो ने मौका पाकर लाठी डंडे हमला किया और फसल मे पानी भर रहे तीन लोगो पर ताबड़तोड़ लाठिया बरसाई। जिससे वहाब और इनके दो पुत्रो का पैर टूट गया साथ ही सिर पर भी प्रहार किया गया। वही घटना की सूचना पंहुची डायल 100 ने घायलो को तड़पता देख एम्बुलेंस वुलाया पर 108 एम्बुलेंस एक घंटे देर से पहुंच सकी। उसके पहले ही पुलिस ने एम्बुलेंस का इंतजार न करते हुए निजि वाहन को बुला लिया था । फिलहाल तबतक एम्बुलेंस भी पहुंच गई और तीनो घायलो को अस्पताल ले गई। थानाध्यक्ष राम नरेश यादव ने बताया कि तहरीर नही मिली है मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment