.

.

.

.
.

रंग महोत्सव : रंग जुलूस की झांकियों में कलाकारों ने प्रस्तुत की भारतीय सभ्यता व संस्कृति

आजमगढ़ : राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान के तत्वावधान में आतंकवाद व सम्प्रदायिकता के विरूद्ध 16वें रंग महोत्सव की 5वीं शाम का भव्य उद्घाटन कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर व प्रदेश महासचिव शशि प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना ने 51 दीपों का दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उनके साथ भोजपुरी फिल्मों के मशहूर कामेडियन मनोज सिंह 'टाइगर', सीपी भट्ट, राहुल श्रीवास्तव व मशहूर खलनायक संजय पांडेय, अभिषेक जायसवाल 'दीनू', राजेन्द्र प्रसाद यादव, सिद्धार्थ सिंह , नीलिमा श्रीवास्तव, विलय लक्ष्मी मिश्रा, अजय अग्रहरि, सुधीर श्रीवास्तव आदि ने दीप प्रज्ज्वलन किया। कैबिनेट मंत्री को रंगकर्मियों ने फूल मालाओं से लाद दिया।
इसके पूर्व शनिवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल के परिसर से रंगकर्मियों ने भव्य जुलूस निकाला। यह जुलूस सुखदेव पहलवान की मूर्ति होते हुए शहर के विभिन्न रास्तों पर चलते हुए स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुआ। महोत्सव में आए हुए विभिन्न प्रदेशों की टीमें निकली तो शहर अचानक थम सा गया। असम, जम्मू काश्मीर, पश्चिम बंगाल की जहाँ जहाँ अपनी लोक परिधानों में अपने लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए रंग यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे वहीं नक्स फाउंडेशन उप्र की टीम भ्रूण हत्या, मानसिक तनाव, स्वच्छता आदि में जकड़े हुए लोगों की झांकी प्रस्तुत किया। रंग जूलूस का नेतृत्व भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध कामेडियन मनोज सिंह टाइगर व सीपी भट्ट जी कर रहे थे। साथ ही साथ संस्थान अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, सिद्धार्थ सिंह , राजेन्द्र प्रसाद यादव, अभिषेक जायसवाल, संस्थान सचिव संतोष श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, राघवेन्द्र मिश्रा 'लड्डू', शरद गुप्ता, रंग ग्राम प्रभारी दिवाकर श्रीवास्तव, रश्मिी श्रीवास्तव, नीलिमा श्रीवास्तव, विलय लक्ष्मी मिश्रा आदि सम्मिलित रहे। टीमों में ब्लैक पर्ल धनबाद, विश्वरूपम् कला मंच, अंग नाट्य मंच बरियारपुर, निलेश स्मृति संस्थान भोपाल, पथ जमशेदपुर, रंग भमि व जागरूक शिक्षण संस्थान बलिया, स्पंदन घोषी, सहयोग वेलफेयर गोरखपुर, शुक्ला ब्रदर्स पुणे, आरडीआई ग्रुप खागा, अस्मिता नाट्य मंच मुगलसराय, कटिहार स्कूल ऑफ ड्रामा बिहार, तानसेन म्यूजिकल ग्रुप फैजाबाद आदि 32 टीमें शामिल थी। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र मिश्रा 'लड्डू' व शरद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवाकर श्रीवास्तव, चंद्रकांत, राज, अवनीश, डा. पूनम तिवारी, मनोज अंगूरिया, संजय अग्रवाल उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment