आजमगढ़: फूलपुर तहसील क्षेत्र के तरकुलहा गांव स्थित शिव-हनुमान मंदिर के पुजारी ग्रामीणों के साथ मंगलवार को जिलाधिकारी से मिले। इस दौरान उन्होंने पोखरी की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में शिव व हनुमान मंदिर के पुजारी राधेमोहन पुत्र रामप्रीत ने बताया कि गाटा संख्या 170 में 882 कड़ी सरकारी अभिलेखों में पोखरी है। यह गाटा गांव के सरहद पर है। पुजारी राधेमोहन ने आरोप लगाया कि पड़ोस के ग्राम निजामपुर निवासी एक व्यक्ति ने कागजों में हेराफेरी कर उक्त पोखरी की भूमि पर कागजों में विद्यालय चला रहा है। इस बात की जब जानकारी हुई तो तरकुलहा गांव के लोग तहसीलदार व एसडीएम फूलपुर को कई बार मिलकर कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिये। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुजारी राधेमोहन ने बताया कि उक्त भूमि पर सैकड़ों पेड़ लगे थे जिसे विद्यालय संचालक दबंगई के बल पर काटकर बेच दिया। इसके अलावा अपने दबंगई के बल पर निजामपुर गांव निवासी स्कूल संचालक ने तरकुलहा गांव में लगभग 50 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होने जिलाधिकारी से मामले की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराकर पोखरी व झांड़ी से अवैध कब्जा हटाने की मांग किया। ज्ञापन सौंपने वालों में राधेमोहन, राजधारी, करिया सिंह, निक्कू, कन्हैया, श्याम भाई, चन्द्र मोहन, बेचन, बांकेलाल आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment