.

.

.

.
.

इनामी लुटेरा पुलिस मुठभेंड़ में गिरफ्तार,गोली लगने से कांस्टेबल घायल

आजमगढ़ : जनपद पुलिस को आज सुबह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब भोर में वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतर्जनपदीय बदमाशों से पुलिस का आमना सामना हो गया। बदमाशों की फायरिंग में एक कांस्टेबल घायल तो हुआ लेकिन पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार का इनामी लुटेरा आ गया। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया ,पुलिस सरगर्मी से उसे तलाश रही है।  घायल बदमाश और पुलिस कर्मी अस्पताल में दाखिल कराये गए हैं। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़  के निर्देशन मे चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार की भोर में जीयनपुर-बिलरियागंज बार्डर पर प्रभारीनिरीक्षक जीयनपुर अपने दल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे की सामने से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर नसीरपुर रोड बिलरियागंज बाईपास की तरफ भागने लगे। जिसपर वायरलेस द्वारा सूचना प्रसारित करते हुए प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर बदमाशों का पीछा करनें लगे। कन्ट्रोल रूम से प्रसारित सूचना पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज  विजय प्रकाश यादव मय हमराह के साथ नसीरपुर रोड पर घेराबंदी कर चेंकिग करने लगे ,कुछ ही देर बाद सामने मोटरसाईकिल पर सवार दो बदमाश आते हुए दिखाई दिये जिनको रुकने का इशारा करने पर बदमाशों नें अपने आपको पुलिस से घिरता हुआ देख जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया। जिसमे मुख्य आरक्षी सहदेव राम, थाना-बिलरियागंज के बाये हाथ मे गोली लग गई जिससे वह घायल हो गये। फिर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें मोटरसाईकिल सवार एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया तथा दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश की पहचान 25 हजार रूपये घोषित ईनामिया बदमाश अनिल पासी  पुत्र मुनीब, निवासी-परसौली, थाना-बरदह, आजमगढ़ के रूप में की गई। इसके कब्जे से एक अद्द पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 32 बोर व एक लूट की मोटरसाइकिल पैसन बरामद किया गया। फरार अभियुक्त की पहचान सोनू गुप्ता स्व. मन्नी लाल, निवासी- अन्जानशहीद, थाना- जीयनपुर, आजमगढ़ के रूप में की गई।
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया की दोनो बदमाश अन्र्तजनपदीय लुटेरे हैं तथा इनके द्वारा आस-पास के जनपद जौनपुर, वाराणसी आदि में लूट की घटनाओं को अन्जाम दिया गया है। घायल मुख्य आरक्षी व बदमाश को उपचार हेतु तत्काल मण्डलीय चिकित्सालय आजमगढ़ भेजा गया है जिसे हायर सेंटर इलाज हेतु चिकित्सकों द्वारा रेफर किया गया।
आपराधिक इतिहास1. मु.अ.स. 22/15 धारा 379/411 भा.द.वि., थाना-देवगांव, आजमगढ़।
2. मु.अ.स. 26/15 धारा 41/411/414/420/467/468 भा.द.वि., थाना-रानी की सराय, आजमगढ़।
3. मु.अ.स. 295/17 धारा 392 भा.द.वि., थाना-बरदह, आजमगढ़।
4. मु.अ.स. 351/17 धारा 392/411 भा.द.वि., थाना-बरदह, आजमगढ़।
5. मु.अ.स. 359/17 धारा 41/411 भा.द.वि., थाना-बरदह, आजमगढ़।
6. मु.अ.स. 334/17 धारा 394 भा.द.वि., थाना-जीयनपुर, आजमगढ़।
इसके अतिरिक्त जनपद-जौनपुर से तीन व जनपद-वाराणसी से कई लूट मामले पंजीकृत है।
पंजीकृत अभियोग1. मु.अ.स. 296/17 धारा 307/411 भा.द.वि., थाना-बिलरियागंज, आजमगढ़।
2. मु.अ.स. 297/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-बिलरियागंज, आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्तअनिल पुत्र मुनीब, निवासी-परसौली, थाना-बरदह, आजमगढ़।
फरार अभियुक्तसोनू गुप्ता स्व. मन्नी लाल, निवासी-अन्जानशहीद, थाना-जीयनपुर, आजमगढ़
बरामदगी
एक अद्द पिस्टल 32 बोर
दो जिन्दा कारतूस
एक खोखा कारतूस 32 बोर
एक लूट की मोटरसाइकिल पैसन
पुलिस टीमप्रभारी निरीक्षक जीयनपुर श्री मुनीष प्रताप सिंह मय हमराह।
थानाध्यक्ष बिलरियागंज श्री विजय प्रकाश सिंह मय हमराह।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment