हमारी तहजीब व संस्कृति लोप होती जा रही है-लिलिपुट
आजमगढ़ : वर्तमान समय में हम कहां रह रहे हैं, यह किसी को पता नहीं है। हर कोई ऊहापोह में पड़ा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि हम मिक्स कल्चर में जी रहे हैं। हर तरफ हमारी तहजीब व संस्कृति का लोप होता जा रहा है। यह सोचनीय विषय है। इस पर पूरे देशवासियों को मनन करने की जरूरत है। यह बातें शहर के मड़या स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बॉलीवुड हास्य अभिनेता लिलिपुट फारुकी ने कही। वह वेस्ली कालेज में आयोजित हुनर रंग महोत्सव में शामिल होने आएं थे।
Blogger Comment
Facebook Comment